उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को मिर्जापुर में अपनी सरकार की आठ साल की उपलब्धियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आस्था आर्थिक विकास का आधार बन सकती है। उन्होंने बताया कि मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के विकास के बाद लाखों श्रद्धालु यहां आ चुके हैं, जिससे क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं।
सीएम योगी ने कहा,“महाकुंभ ने यह रास्ता दिखाया कि आस्था भी आर्थिक विकास का माध्यम बन सकती है। मां विंध्यवासिनी का कॉरिडोर बनने के बाद लाखों श्रद्धालु यहां आ चुके हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद करता हूं।” उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर क्षेत्र के विकास में बड़ी भूमिका निभा रहा है।
बेहतर कनेक्टिविटी से मिलेगा आर्थिक विकास को बढ़ावा : सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे है, जो मेरठ से प्रयागराज को जोड़ता है। उन्होंने बताया कि सरकार ने मां विंध्यवासिनी धाम को बाबा विश्वनाथ धाम से जोड़ने के लिए इस एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, “एक्सप्रेसवे अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। बेहतर कनेक्टिविटी से आर्थिक विकास को गति मिलेगी।”
सीएम योगी ने मिर्जापुर में बने मेडिकल कॉलेज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब अच्छी सरकार चुनी जाती है तो मेडिकल कॉलेज जैसे विकास कार्य संभव होते हैं। उन्होंने कहा, “यह प्रदर्शनी सरकार के कामकाज की झलक दिखा रही है। जब नई पीढ़ी अपनी स्नातक डिग्री हासिल करेगी तो माता-पिता को भी गर्व होगा। मां विंध्यवासिनी सभी को आशीर्वाद देंगी।”
प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की बीते आठ वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। इस अवसर पर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद रहीं।-(Input With ANI)