प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

07/02/25 | 10:30 am

printer

महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्थाओं से हतप्रभ श्रद्धालु बोले – सुखद एहसास है, सोचा नहीं था ऐसा होगा

13 जनवरी से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। महाकुंभ में अब तक करीब 38 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है। माना जा रहा है कि जल्द ही यह संख्या 40 करोड़ तक पहुंच जाएगी और एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज होगा। इस बीच, संगम के तट पर आस्था की डुबकी लगाने वाले कुछ श्रद्धालुओं ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की।  

महाकुंभ में मध्य प्रदेश से आई आरती ने बताया कि कुंभ मेले की व्यवस्थाएं बेहतरीन हैं और यहां किसी भी चीज का डर नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था बहुत अच्छी है और हमें सभी को बहुत मदद मिली है। संगम में स्नान की भी इतनी अच्छी व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से डुबकी लगा सकता है।

श्रद्धालु शिवराज ने कहा कि यहां पर पीएम मोदी और सीएम योगी की वजह से बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा भी चाक-चौबंद है। किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हुई है। तेलंगाना से आए हनुमंत राव भी सुविधाओं से हतप्रभ और खुश हैं। उन्होंने कहा, ” सुखद एहसास है, सोचा नहीं था कि ऐसी व्यवस्था होगी। हम परिवार के साथ तेलंगाना से आए हैं। अच्छा लगा जब देखा कि देश के प्रधानमंत्री संगम में डुबकी लगा रहे हैं। पीएम मोदी ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। हम धन्यवाद करना चाहते हैं। मोदी जी ही हमारे देश के प्रधानमंत्री बने रहें।”

संजीव कुमार को भीड़ को मैनेज करने का तरीका अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा, “व्यवस्था बहुत अच्छी है। 1 से 2 लाख की भीड़ है। कुंभ को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी व्यवस्था है। यहां खान-पान से लेकर ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।” गिरिराज सक्सेना ने बताया कि इससे बड़ा आयोजन हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था। लोगों की भीड़ को अच्छे से मैनेज किया गया है। इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पीएम मोदी ने यहां पर पवित्र स्नान किया। वह देश के लिए पूर्ण रूप से समर्पित हैं।(इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 23957466
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025