प्रतिक्रिया | Friday, April 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

डिजिटल भारत निधि योजना से देश के सभी ब्लॉकों में हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी का हो रहा विस्तार

देश के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार डिजिटल भारत निधि योजना के तहत विभिन्न परियोजनाएं चला रही है। इसके तहत 4G मोबाइल टावरों की स्थापना और 4G सैचुरेशन प्रोजेक्ट के माध्यम से देश के हर गांव को मोबाइल नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा, भारतनेट परियोजना को भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है, जिससे ग्राम पंचायतों (GPs) और गांवों में वाई-फाई हॉटस्पॉट, फाइबर टू होम (FTTH) कनेक्शन और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

भारतनेट परियोजना के तहत फरवरी 2025 तक 2,14,323 ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान कर दी गई है, जिससे वे उच्च गति की इंटरनेट सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, दिसंबर 2024 तक देश के 6,44,131 गांवों में से लगभग 6,25,853 गांव मोबाइल नेटवर्क से कवर हो चुके हैं, जिनमें से 6,18,968 गांवों में 4G कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

यह जानकारी लोकसभा में संचार और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर गांव तक डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाकर नागरिकों को बेहतर संचार सुविधाएं दी जाएं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास को नई गति मिल सके।-(Input With PIB)

आगंतुकों: 22234890
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025