प्रतिक्रिया | Thursday, December 26, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

07/06/24 | 7:48 pm | DMRC | KRCL

printer

डीएमआरसी और केआरसीएल ने समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) ने भारत और विदेशों में आगामी मेट्रो रेल परियोजनाओं पर सहयोग करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

यह समझौता मेट्रो/रेलवे, हाई-स्पीड रेल, राजमार्ग, मेगा-ब्रिज, सुरंग, संस्थागत भवन, कार्यशालाएं या डिपो, एसएंडटी कार्य और रेलवे विद्युतीकरण सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए परियोजना सेवा प्रदाता के रूप में दोनों संगठनों को नामित करता है।

इस समझौता ज्ञापन पर आधिकारिक रूप से डीएमआरसी के निदेशक डॉ. पी.के. गर्ग और केआरसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संतोष कुमार झा ने हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य विभिन्न बड़े पैमाने की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डीएमआरसी और केआरसीएल दोनों की विशेषज्ञता का उपयोग करना है।

डीएमआरसी और केआरसीएल के बीच सहयोग संगठनों को भविष्य में नई परियोजनाओं को विकसित करने और विशेषज्ञता साझा करने के लिए एक साथ काम करने में मदद करेगा।

आगंतुकों: 13611832
आखरी अपडेट: 25th Dec 2024