प्रतिक्रिया | Sunday, April 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी, 8 अप्रैल से लागू होंगे नए दाम

केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह नया दाम 8 अप्रैल से लागू होगा। यह बढ़ोतरी 14.2 किलो के सब्सिडी और नॉन-सब्सिडी दोनों तरह के सिलेंडरों पर लागू होगी, जिसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थी भी शामिल हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत सिलेंडर की कीमत अब 500 रुपये से बढ़कर 550 रुपये हो जाएगी। वहीं अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को अब 803 रुपये की जगह 853 रुपये चुकाने होंगे।

पुरी ने बताया कि एलपीजी की कीमतों की समीक्षा हर 2 से 3 हफ्ते में होती है, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरों पर निर्भर करती है। यह बढ़ोतरी ऐसे समय में आई है जब ठीक एक हफ्ते पहले 1 अप्रैल को 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 41 रुपये की कटौती की गई थी। अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये है।

गौरतलब है कि भारत अपनी 60% एलपीजी जरूरतें आयात करता है, जिससे इसकी कीमतें वैश्विक बाजार पर काफी निर्भर करती हैं। जुलाई 2023 में एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय कीमत 385 डॉलर प्रति मीट्रिक टन थी, जो फरवरी 2025 में 63% बढ़कर 629 डॉलर प्रति मीट्रिक टन हो गई।

लोकसभा में पेश सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 1 मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10.33 करोड़ लाभार्थी पंजीकृत हैं। वहीं देश में कुल घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 32.94 करोड़ है। गौरतलब है कि अगस्त 2024 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी हुई है।

आगंतुकों: 23230536
आखरी अपडेट: 13th Apr 2025