प्रतिक्रिया | Thursday, May 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

डोनाल्ड ट्रंप ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहा- वह एक महान नेता और खास व्यक्ति

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘महान नेता’ बताया। व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा,“वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं। हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है।”

राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ अपनी पुरानी दोस्ती को याद किया और कहा “वह मेरे पुराने दोस्त हैं और एक खास व्यक्ति हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी किताब ‘Our Journey Together’ में पीएम मोदी के लिए एक खास संदेश लिखा प्रधानमंत्री, आप महान हैं।” ट्रंप ने यहां तक कहा कि “पीएम मोदी मुझसे भी सख्त और बेहतर समझौता करने वाले नेता हैं। इसमें उनका कोई मुकाबला नहीं।”

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को और गहरा करने पर चर्चा की। ट्रंप ने भरोसा जताया कि दोनों देशों के बीच “मजबूत एकता और मित्रता” है इसे बनाए रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते पहले से और मजबूत होंगे। इस पर पीएम मोदी ने भी खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें ट्रंप को दोबारा व्हाइट हाउस में देखकर अच्छा लगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत और अमेरिका उसी विश्वास और उत्साह के साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाएंगे।

पीएम मोदी ने यह भी बताया कि भारत की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया है जो 60 वर्षों में पहली बार हुआ है। गौरतलब है कि ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिकी यात्रा थी। ट्रंप प्रशासन के कार्यभार संभालने के केवल तीन सप्ताह के भीतर अमेरिका आने का निमंत्रण मिला। इस मुलाकात को भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है जिससे दोनों देशों के सहयोग को और मजबूती मिलेगी।

आगंतुकों: 25063021
आखरी अपडेट: 1st May 2025