प्रतिक्रिया | Thursday, February 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

डोनाल्ड ट्रंप चर्च के बाद पहुंचे ब्लेयर हाउस, शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, वॉशिंगटन डी.सी. स्थित सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में परिवार के साथ प्रार्थना सेवा अदा करने के बाद राष्ट्रपति के अतिथि गृह ब्लेयर हाउस पहुंचे। इस दौरान, उपराष्ट्रपति-निर्वाचित जे.डी. वांस और उनकी पत्नी उषा वांस भी चर्च सेवा में शामिल हुए। इसके बाद व्हाइट हाउस के नॉर्थ पोर्टिको पर राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन, नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का स्वागत करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह अमेरिकी कैपिटल रोटुंडा में आज आयोजित होगा जो लगभग दो सप्ताह बाद हो रहा है जब ट्रंप की चुनावी कॉलेज में जीत को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस द्वारा प्रमाणित कर दिया गया।

उपराष्ट्रपति-निर्वाचित जे.डी. वांस पहले शपथ ग्रहण करेंगे, उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और अपनी उद्घाटन भाषण देंगे। शपथ ग्रहण के बाद, ट्रंप राष्ट्रपति के कमरे में एक पारंपरिक हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे, जिसमें वे महत्वपूर्ण आधिकारिक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करेंगे। यह परंपरा 1981 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन द्वारा शुरू की गई थी।

हस्ताक्षर के बाद, ट्रंप एक लंच में भाग लेंगे और सैनिकों की समीक्षा करेंगे फिर वे कैपिटल हिल में उद्घाटन परेड में शामिल होंगे। इसके बाद, ट्रंप और मेलानिया व्हाइट हाउस में एक हस्ताक्षर समारोह में भाग लेंगे और कन्वेंशन सेंटर में भाषण देंगे। इससे पहले, ट्रंप ने घोषणा की थी कि जैसे ही वे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे, वे राष्ट्रपति बाइडन द्वारा जारी कई कार्यकारी आदेशों को रद्द कर देंगे, जिन्हें उन्होंने “विनाशकारी और उग्र” बताया। उन्होंने वादा किया कि ये आदेश सोमवार के अंत तक “रद्द” हो जाएंगे।

आगंतुकों: 16859474
आखरी अपडेट: 6th Feb 2025