प्रतिक्रिया | Thursday, May 02, 2024

18/04/24 | 7:34 pm

DRDO ने स्वदेशी क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण, रक्षामंत्री ने दी बधाई

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने आज गुरुवार को एक और कामयाबी हासिल कर ली है। डीआरडीओ ने ओडिशा के चांदीपुर तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (Integrated Test Range) स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया।

डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण के दौरान सभी प्रणालियों ने अपेक्षा के मुताबिक प्रदर्शन किया। मिसाइल परीक्षण के दौरान एकीकृत परीक्षण रेंज द्वारा अलग-अलग जगहों पर सेंसर तैनातथे,जिसमेरडार,इलेक्ट्रोऑप्टिकल,ट्रैकिंग सिस्टम और टेलीमेट्री ने मिसाइल को मॉनीटर किया। इसके अलावा क्रूज मिसाइल परीक्षण पर भारतीय वायुसेना के Su-30-Mk-I विमान से भी नजर रखी गई।

डीआरडीओ ने बताया कि इस सफल उड़ान परीक्षण ने गैस टरबाइन अनुसंधान प्रतिष्ठान (जीटीआरई), बेंगलुरु द्वारा विकसित स्वदेशी प्रणोदन प्रणाली की विश्वसनीयता को भी स्थापित किया है।

रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ को दी बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मिसाइल के सफल उड़ान परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी प्रणोदन द्वारा संचालित लंबी दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल विकास भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1120402
आखरी अपडेट: 2nd May 2024