प्रतिक्रिया | Saturday, April 19, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली में गर्मी बढ़ने से 5090 मेगावाट पहुंची बिजली की खपत, इस सीजन में सबसे ज्यादा मांग

दिल्ली में बढ़ती गर्मी के चलते बिजली की मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज बुधवार को दोपहर 12:31 बजे राजधानी में बिजली की खपत 5090 मेगावाट पहुंच गई, जो इस सीजन में अब तक की सबसे अधिक दर्ज की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी और ठंडक देने वाले उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल के कारण मांग और बढ़ सकती है। पिछले साल जून 2024 में दिल्ली ने अब तक की सबसे अधिक 8656 मेगावाट बिजली की मांग दर्ज की थी, जबकि इस बार गर्मियों में यह आंकड़ा 9000 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है। मंगलवार को भी बिजली की मांग 5029 मेगावाट तक पहुंच गई थी।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 5.6 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान भी 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। दिल्ली के कई हिस्सों में लू जैसे हालात और गर्म रातों का अनुभव किया जा रहा है।

इस बीच, राजधानी में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए BSES की दोनों कंपनियां BSES राजधानी पावर लिमिटेड (BRPL) और BSES यमुना पावर लिमिटेड (BYPL) पूरी तैयारी में जुटी हैं। ये कंपनियां लगभग 2 करोड़ लोगों और 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती हैं।

बिजली की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनियों ने अन्य राज्यों से बिजली बैंकिंग, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और मशीन लर्निंग (ML) तकनीकों के जरिए मांग का पूर्वानुमान और हरित ऊर्जा स्रोतों का उपयोग जैसे कदम उठाए हैं। BRPL के मुताबिक, दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में इस बार बिजली की मांग 4050 मेगावाट तक पहुंच सकती है, जो पिछले साल 3809 मेगावाट थी।

आगंतुकों: 23726978
आखरी अपडेट: 18th Apr 2025