प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

बोत्सवाना में नए राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोको, पीएम मोदी ने दी बधाई

बोत्सवाना में 58 साल से सत्तारूढ़ पार्टी को हराकर नए राष्ट्रपति बने ड्यूमा बोकाे इस वक्त पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र बन गए हैं। पीएम मोदी ने बोत्सवाना का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर ड्यूमा बोको को आज रविवार को बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने के इच्छुक हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बोत्सवाना के राष्ट्रपति के रूप में आपके निर्वाचन पर बधाइयां। आपके सफल कार्यकाल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए बोको के साथ निकटता से काम करने को उत्सुक हैं।

पूर्व राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने स्वीकार की हार

बोत्वाना में आखिरी नतीजे आने से पहले ही निवर्तमान राष्ट्रपति मोकग्वेत्सी मासीसी ने अपनी हार स्वीकार कर ली थी। उन्होंने उसी दिन ड्यूमा बोको को फोन कर बधाई दी थी। मासीसी ने 1966 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद से सत्ता पर काबिज थे। इस हार के साथ ही उनकी पार्टी का 58 साल पुराना शासन समाप्त हो गया।

आगंतुकों: 24005635
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025