प्रतिक्रिया | Sunday, November 24, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

पीएम मोदी को भेंट की गई स्मृति चिन्हों की शुरू हुई ई-नीलामी, अब तक पांच ई-नीलामी से 54 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी को भेंट में मिले स्मृति-चिह्नों और उपहारों की 17 सितंबर यानि आज से नीलामी शुरू होगी। पीएम के उपहारों की एक शानदार श्रृंखला को प्रदर्शित करते हुए एक ई-नीलामी मंगलवार से शुरू हो रही है। संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस नीलामी में इस बार 100 से अधिक स्मृति चिन्ह और उपहार रखे गए हैं। 

17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगी नीलामी

यह नीलामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगी। इस नीलामी से जमा राशि को नमामि गंगे परियोजना में भेंट की जाएगी। सोमवार को राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई कलाकृति का उद्घाटन किया।

100 से अधिक उपहार 

इस मौके पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम मोदी को उपहार में दिए गए स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी की छठीं श्रृंखला शुरू की जा रही है। करीब 100 से अधिक उपहारों को रखा गया है। इस ई नीलामी में पैराऑलंपिक खिलाड़ी द्वारा भेंट की गए जूते भी रखे गए हैं जिसकी नीलामी साढ़े आठ लाख रुपये से शुरू होगी। इसके साथ सबसे कम कीमत वाले उपहार में एक शॉल है जिसकी कीमत नीलामी 600 रुपये से शुरू होगी। इसके अलावा इस ई नीलामी में लकड़ी से निर्मित श्री द्वारकाधीश का मंदिर, श्री राम मंदिर, हिन्दू देवी देवताओं की कई मूर्तियां, पिचवई पेंटिंग भी शामिल हैं। इसके साथ भारतीय विभिन्न संस्कृति से संबंधित खादी की शॉल, माता नी पछेड़ी की कला, गोंड आर्ट और मधुबनी कला के उपहार भी शामिल हैं।

पांच ई नीलामी से 54 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि अब तक हुई पांच ई नीलामी से 54 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिसे गंगा के संरक्षण में लगाया जा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस ई नालामी में बड़ी संख्या में भाग लें और सामाजिक सरोकार के इस कार्य में भागीदार बने। शेखावत ने कहा कि 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जा रही है, जिसमें कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर मन की बात के 100 एपिसोड पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है, जिसे देश भर के प्रख्यात कलाकारों ने सामाजिक सरोकार पर आधारित पेंटिंग बनाई है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 11820457
आखरी अपडेट: 24th Nov 2024