प्रतिक्रिया | Tuesday, January 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल में 4.1 तीव्रता का भूकंप, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

मेघालय के साउथ वेस्ट खासी हिल्स इलाके में मंगलवार दोपहर काे भूकंप के झटका महसूस किया गया। इस भूकंप की तीव्रता 4.1 तीव्रता रही। मेघालय के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे किसी तरह के नुकसान की सूचना फिलहाल नही है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, के साउथ वेस्ट खासी हिल्स इलाके में दोपहर 12 बजकर 34 मिनट 02 सेकेंड पर आए इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। भारतीय सिस्मोलॉजी केंद्र के अनुसार भूकंप का एपीक सेंटर मेघालय के साउथ वेस्ट खासी हिल्स जिले में 25.34 उत्तरी अक्षांश तथा 91.17 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।

मेघालय के अलावा असम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए हैं। जिससे लोगों में क्षणिक भय का माहौल बन गया और लाेग घराें से बाहर निकल आये। भूकंप से अब तक किसी भी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

हालांकि, अधिकारियों ने संभावित आफ्टरशॉक्स के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह दी है। (H.S)

आगंतुकों: 15368487
आखरी अपडेट: 21st Jan 2025