प्रतिक्रिया | Sunday, September 08, 2024

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में दो बार महसूस किये गए भूकंप के झटके

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आज सुबह मंगलवार को लगातार दो बार भूकंप का झटके महसूस किये गए। हालांकि किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने एक्स पोस्ट साझा करते हुए अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर 4.9 तीव्रता का पहला भूकंप सुबह 6ः45 बजे 34.17 उत्तरी अक्षांश और 74.16 पूर्व देशांतर पर 5 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में था।

रिक्टर पैमाने पर 4.8 आंकी गई का दूसरे भूकंप की तीव्रता

उन्होंने बताया कि 4.8 तीव्रता का दूसरा भूकंप सुबह 6ः52 बजे 34.20 उत्तरी अक्षांश और 74.31 पूर्व देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया और इसका केंद्र भी बारामूला में था। भूकंप का झटका महसूस होते ही जिले के लोग अपने घरों से बाहर आ गए और काफी देर तक खुले में ही रहे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7716119
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024