प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

 

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है, दोपहर 1 बजे तक 40.32 प्रतिशत मतदान हुआ। भारतीय चुनाव आयोग के जारी आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 51.87 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 23.575 प्रतिशत मतदान हुआ।

कहां कितना पहुंचा मत प्रतिशत
इस बीच, मध्य प्रदेश में 48.52 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 40.26 प्रतिशत, बिहार में 34.44 प्रतिशत, झारखंड में 43.8 प्रतिशत, ओडिशा में 39.30 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 30.85 प्रतिशत, तेलंगाना में 40.38 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 39.68 प्रतिशत दर्ज किया गया। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया।

विधानसभा के लिए मतदान जारी
उधर, आंध्र प्रदेश राज्य विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा राज्य विधानसभा की 28 सीटों के लिए मतदान भी लोकसभा चुनाव के साथ ही मतदान डाले जा रहे हैं।

इन राज्यों की सीटों पर हो रहा मतदान
96 लोकसभा सीटों में से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड और ओडिशा से और एक जम्मू और कश्मीर से है। चुनाव निकाय के अनुसार, 96 संसदीय क्षेत्रों के लिए कुल 4,264 नामांकन दाखिल किए गए।

चौथे चरण के दिग्गज उम्मीदवार
चौथे चरण में विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान जैसे नेता.बीजेपी नेता अर्जुन मुंडा और माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला भी चुनावी सफलता की तलाश में हैं।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण तक अब तक 283 लोकसभा सीटों पर मतदान सुचारू और शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है।

आगंतुकों: 15428047
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025