प्रतिक्रिया | Saturday, September 07, 2024

 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। केंद्रीय खुफिया ब्यूरो की ओर से खतरे का इनपुट मिलने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को यह सुरक्षा कवर देने का फैसला गृह मंत्रालय की ओर से किया गया है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को पूरे देश में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया है। 7 चरणों में होने जा रहे लोकसभा चुनाव शुरुआत 19 अप्रैल से शुरू हो रही है।

देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त
बता दें कि राजीव कुमार देश के 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त हैं। 1984 बैच के आईएएस अधिकारी रहे राजीव कुमार ने आम चुनाव के ऐलान के पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की जगह ली है। वे इससे पहले चुनाव आयुक्त भी रह चुके हैं।

Z श्रेणी देश की तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा
मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है। बता दें कि देश में X, Y, Y+, Z, Z+ और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) श्रेणी में सुरक्षा दी जाती है। वहीं Z श्रेणी देश की तीसरी सबसे ऊंची सुरक्षा श्रेणी है। इसमें संबंधित व्यक्ति के आसपास 6 एनएसजी कमांडो और पुलिस कर्मियों समेत 22 जवान तैनात रहते हैं। ये सुरक्षा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों द्वारा दी जाती है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 7714216
आखरी अपडेट: 7th Sep 2024