भारत चुनाव आयोग (ECI) 23 और 24 जनवरी को नई दिल्ली में दो दिवसीय वैश्विक चुनाव प्रबंधन सम्मेलन आयोजित करेगा। यह सम्मेलन राष्ट्रीय मतदाता दिवस से ठीक पहले आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य दुनियाभर के चुनाव प्रबंधन निकायों (EMBs) को चुनाव प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है।
सम्मेलन में 13 देशों के 30 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
यह सम्मेलन ऐसे मौके पर हो रहा है जब हाल ही में पिछले वर्ष 70 से अधिक देशों में चुनाव हुए जो लगभग आधी विश्व जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसका मकसद आधुनिक चुनाव प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों और भविष्य के चुनावों को लेकर चर्चा करना है। सम्मेलन में भारत के 2024 लोकसभा चुनावों पर भी चर्चा होगी। इसे भारत निर्वाचन आयोग के अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) और एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (A-WEB) सेंटर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसमें भूटान, नेपाल, मॉरीशस, रूस, इंडोनेशिया और ट्यूनिशिया समेत 13 देशों के 30 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय संगठनों जैसे इंटरनेशनल आईडिया और IFES (इंटरनेशनल फाउंडेशन फॉर इलेक्टोरल सिस्टम्स) के प्रतिनिधि, राजदूत, और उच्चायुक्त भी इसमें हिस्सा लेंगे।
सम्मेलन में कुल छह सत्र आयोजित होंगे जिनमें 2024 के चुनावों से मिले अनुभव, चुनाव प्रबंधन में तकनीक की भूमिका, सोशल मीडिया का प्रभाव, और चुनावों में समावेशिता सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, क्षमता निर्माण, अंतरराष्ट्रीय सहयोग, और भविष्य के चुनावों की योजना पर भी जोर दिया जाएगा।
वहीं प्रमुख सत्रों की अध्यक्षता भारत और अन्य देशों जैसे भूटान, नामीबिया और कजाकिस्तान के चुनाव अधिकारियों द्वारा की जाएगी। तकनीक के इस्तेमाल की चुनौतियां और अवसर, सोशल मीडिया की भूमिका, और समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। सम्मेलन के अंतिम सत्र की अध्यक्षता मॉरीशस के चुनाव आयुक्त और IFES के सीईओ एंथनी नाथन बैनबरी करेंगे, जिसमें चुनाव प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सिफारिशें तैयार की जाएंगी।-(ANI)