प्रतिक्रिया | Tuesday, April 29, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

बक्सा पहाड़ के दुर्गम इलाके में चुनाव आयोग करेगा सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल

पहली बार लोकसभा चुनाव के दौरान सैटेलाइट फोन का उपयोग किया जाएगा। चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार लोकसभा क्षेत्र के बक्सा पहाड़ से मतदान समाचारों के बारे में अपडेट रहने के लिए सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराया है। बक्सा पहाड़ के 36 कम नेटवर्क कवरेज वाले बूथों में से तीन बूथों पर बिल्कुल नेटवर्क नहीं हैं।

इसके अलावा मतदान कर्मियों को ‘वाटर प्रूफ बैग’ भी उपलब्ध कराए गए हैं। बक्सा पहाड़ पर बने मतदान केंद्रों तक टेढ़े-मेढ़े पहाड़ी रास्ते से पैदल ही जाना पड़ता है। वहां मतदान कर्मियों से मोबाइल फोन पर संपर्क करना लगभग असंभव है। इसलिए इस बार चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-24 में सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है ताकि चुनाव आयोग को हर पल की जानकारी मिल सके।

इसके अलावा बारिश में या पहाड़ पर चढ़ने के दौरान किसी दुर्घटना में ईवीएम को नुकसान न हो, इसके लिए मतदान कर्मियों को ‘वाटर प्रूफ बैग’ उपलब्ध कराया है। उल्लेखनीय है कि इस ‘वाटर प्रूफ बैग’ का इस्तेमाल मुख्य रूप से चुनाव आयोग उत्तराखंड के दूरदराज के इलाकों में जाने के लिए करता है।

(हिन्दुस्थान समाचार)

 

आगंतुकों: 24912147
आखरी अपडेट: 29th Apr 2025