प्रतिक्रिया | Saturday, April 26, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

26/07/24 | 5:39 pm | Electric Vehicles In India

printer

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों ने पकड़ी रफ्तार, FAME-II योजना के तहत बिके 8 लाख से अधिक ई-वाहन

भारत सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को बढ़ावा देने की पहल रंग ला रही है। 21 जुलाई, 2023 तक भारत में (FAME-II) योजना के तहत 8 लाख से ज़्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा चुके हैं। 2019 में शुरू की गई इस योजना का लक्ष्य सार्वजनिक और साझा परिवहनों के विद्युतीकरण करना था।

भारी उद्योग मंत्रालय ने FAME India योजना के चरण-I के तहत 520 चार्जिंग स्टेशन और चरण-II के तहत 2,877 चार्जिंग स्टेशन स्वीकृत किए हैं। इसके अतिरिक्त, 7,432 सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए तेल विपणन कंपनियों को पूंजीगत सब्सिडी के रूप में 800 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

सरकार ने ईवी अपनाने को प्रोत्साहित करने के लिए और भी कदम उठाए हैं, जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करना, ईवी को परमिट आवश्यकताओं से छूट देना और रोड टैक्स माफ करना जैसे पहल शामिल है। इसको बढ़ावा देने के लिए कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जागरूकता पहल की गई है, तथा ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए सम्मेलन और वेबिनार आयोजित किए गए हैं।

FAME-II योजना के तहत बिके 8 लाख 32 हजार 824 इलेक्ट्रिक वाहन

FAME-II योजना के तहत 7,40,722 ई-2 पहिया वाहन; 83,420 ई-3 पहिया वाहन; 8,982 ई-4पहिया वाहन कुल मिलाकर 8 लाख 32 हजार 824 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे गये हैं। इस तरह देखें तो सरकार के प्रयासों का उद्देश्य भारत को वैश्विक ईवी बाजार में अग्रणी के रूप में स्थापित करना, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना है।

आगंतुकों: 24611026
आखरी अपडेट: 26th Apr 2025