प्रतिक्रिया | Saturday, April 26, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

रोजगार मेला : पीएम मोदी ने बांटे 51,236 नियुक्ति पत्र, युवाओं से ‘विकसित भारत’ के निर्माण में भागीदारी का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को 15वें रोजगार मेला कार्यक्रम में 51,236 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आयोजित हुआ इसमें देशभर के 47 केंद्रों से जुड़ा रहा। पीएम मोदी ने नए कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि अब वे भारत की अर्थव्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, आंतरिक सुरक्षा और सामाजिक कल्याण को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, “आपकी लगन जितनी अधिक होगी, हम उतनी तेजी से विकसित भारत की ओर बढ़ेंगे।”

उन्होंने युवाओं की ताकत पर जोर देते हुए कहा कि जब देश के विकास में युवा भागीदार बनते हैं, तो तेजी से तरक्की होती है। उन्होंने ‘स्किल इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी सरकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों ने नवाचार, स्वरोजगार और तकनीकी नेतृत्व को बढ़ावा दिया है।डिजिटल क्रांति में भारत की उपलब्धियों को उजागर करते हुए पीएम मोदी ने UPI, ONDC और GeM जैसी पहलों का उदाहरण दिया और इसके पीछे युवाओं की मेहनत को श्रेय दिया।

प्रधानमंत्री ने 2025-26 के केंद्रीय बजट में घोषित ‘मैन्युफैक्चरिंग मिशन’ की भी चर्चा की, जो ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को गति देगा और युवा उद्यमियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा वाले उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि ऑटोमोबाइल, फुटवियर, खादी और कुटीर उद्योग जैसे क्षेत्रों में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है और खादी का कारोबार अब 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास पर बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि जलमार्गों के माध्यम से माल ढुलाई 2014 में 18 मिलियन टन से बढ़कर आज 145 मिलियन टन हो गई है और राष्ट्रीय जलमार्गों की संख्या 5 से बढ़कर 110 हो गई है, जो लगभग 5,000 किलोमीटर क्षेत्र में फैले हैं।

पीएम मोदी ने मुंबई में 2025 में होने वाले ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट’ (WAVES 2025) का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एआई और नए मीडिया क्षेत्र में युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा और इसके तहत वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी।

महिलाओं की बढ़ती भागीदारी की प्रशंसा करते हुए पीएम मोदी ने हालिया यूपीएससी परीक्षा परिणामों का जिक्र किया, जिसमें शीर्ष दो स्थान महिलाओं ने हासिल किए। उन्होंने कहा कि आज का युवा समावेशिता का प्रतीक बन चुका है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल होकर अपनी मां के सम्मान में एक पौधा लगाने की अपील भी की।

पीएम मोदी ने कहा, “हम सब मिलकर एक ऐसा भारत बनाएंगे जो ‘विकसित’ भी होगा और ‘समृद्ध’ भी।” ये नई नियुक्तियां गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, राजस्व विभाग और उच्च शिक्षा विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों और संगठनों में की गई हैं। अक्टूबर 2022 से शुरू हुए रोजगार मेला अभियान के तहत अब तक 10 लाख से अधिक स्थायी सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। पहले रोजगार मेले में 75,000 और दिसंबर 2023 में आयोजित 14वें मेले में 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे।

आगंतुकों: 24634709
आखरी अपडेट: 26th Apr 2025