प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

EPFO ने वित्त वर्ष 25 में निपटाए रिकॉर्ड 5 करोड़ से ज्यादा दावे, केंद्रीय मंत्री ने कहा- अब पहले से कहीं अधिक तेज और सहज

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने गुरुवार को बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक रिकॉर्ड 5 करोड़ से ज्यादा दावों को निपटाया गया है। यह सरकारी एजेंसी की ओर से निपटाए गए दावों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

इस बारे में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि पहली बार EPFO ​​ने वित्त वर्ष 2024-25 में 5 करोड़ दावों का निपटारा किया है, जो श्रम सुधारों में एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “मोदी 3.0 में सुधार 3 गुना तेजी से हो रहे हैं।” स्वचालित दावा निपटान और नाम सुधार के साथ, EPFO ​​अब पहले से कहीं अधिक तेज और सहज है।

https://x.com/DDNewslive/status/1887465871863652476

2024-25 में 5.08 करोड़ दावों को निपटान
वहीं ईपीएफओ के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में 5.08 करोड़ दावों को निपटाया जा चुका है। इसके तहत कुल 2.05 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 4.45 करोड़ दावे निपटाए गए थे और कुल 1.82 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया गया था।
ईपीएफओ द्वारा चालू वित्त वर्ष में रिकॉर्ड दावे निपटाने की वजह सुधार लागू करना और प्रोसेस को आसान बनाना है।

सदस्यों को प्रोफाइल सेल्फ करेक्शन की सुविधा
ईपीएफओ द्वारा स्वत: दावा निपटान की सीमा और श्रेणी को बढ़ाया गया है। स्वत: दावा निपटान के तहत भुगतान तीन दिनों के अंदर हो जाता है। इस वित्त वर्ष में ऐसे दावों की संख्या दोगुनी होकर 1.87 करोड़ हो गई है, जो कि वित्त वर्ष 2023-24 में 89.52 लाख थी।
इसके अलावा सदस्यों को प्रोफाइल सेल्फ करेक्शन की सुविधा दी गई है। वहीं, प्रोविडेंट फंड (पीएफ) ट्रांसफर को आसान बनाया गया है और अब इसमें नियोक्ता की मंजूरी की कम आवश्यकता होती है।

पीएफ ट्रांसफर प्रोसेस को बनाया गया सरल
पीएफ ट्रांसफर प्रोसेस को सरल बनाने से अब बिना नियोक्ता की मंजूरी के 48 प्रतिशत दावे सीधे ईपीएफओ के पास भेजे जाते हैं। वहीं, 44 प्रतिशत पीएफ ट्रांसफर ऑटोमेटिक सिस्टम द्वारा किया जा रहा है। केवल 8 प्रतिशत मामलों में ही नियोक्ता की आवश्यकता पड़ती है।

ईपीएफओ द्वारा सदस्यों को प्रोफाइल सेल्फ करेक्शन की सुविधा देने से 97.18 प्रतिशत कनेक्शन स्वयं सदस्य द्वारा एप्रूव किए जा रहे हैं। केवल एक प्रतिशत मामलों में ही नियोक्ता की आवश्यकता होती है। केवल 0.4 प्रतिशत मामलों में ईपीएफओ के अधिकारियों की मंजूरी की जरूरत होती है।

ईपीएफओ के अनुसार, अस्वीकार किए जाने वाले दावों में भारी गिरावट देखने को मिली है और केवल 0.21 प्रतिशत दावों को ही अस्वीकार किया जा रहा है।

आगंतुकों: 21818157
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025