शेयर बाजार सोमवार को अभूतपूर्व तेजी के साथ खुला और एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की निर्णायक जीत की भविष्यवाणी के बाद अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स 2,621.98 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 76,583.29 पर खुला, जबकि निफ्टी ने 807.20 अंक उछलकर 23,337.90 पर दिन की शुरुआत की।
विशेष रूप से, निफ्टी इंडेक्स की सभी 50 कंपनियों में बिना किसी गिरावट के बढ़त देखी गई, जो एक दुर्लभ और मजबूत बाजार प्रदर्शन को दर्शाता है। शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में अदानी पोर्ट्स, अदानी एंटरप्राइजेज, पावर ग्रिड, श्रीराम फाइनेंस और एनटीपीसी शामिल थे, जिन्होंने लाभ के साथ रैली का नेतृत्व किया।
उल्लेखनीय है कि आज की दमदार शुरुआत के बाद BSE की कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी बढ़त आई है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ डॉलर के पार हो गया है।
इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 75.71 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,961.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 42.05 अंक यानी 0.19 प्रतिशत उछल कर 22,530.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था।