प्रतिक्रिया | Wednesday, January 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

लोकआस्था के महापर्व महाकुंभ में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की ओर से एक और ट्रेन का विस्तार किया गया है। खजुराहो-प्रयागराज कुंभ स्पेशल ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन तक जाएगी। ट्रेन के संचालन के लिए समयसारिणी भी निर्धारित कर जारी की गई है। भारतीय रेलवे के द्वारा महाकुंभ मेला को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खजुराहो-प्रयागराज छिवकी कुंभ मेला स्पेशल अनारक्षित ट्रेन को बीना स्टेशन तक विस्तारित किया गया है।

यह गाड़ी सभी अमृत स्नानों की तिथि से एक दिन पहले व दो दिन बाद नियमित रूप से चलेगी और महोबा रेलवे स्टेशन से गुजरेगी। मेला स्पेशल ट्रेन माह जनवरी में 16 व 28 तारीख को जबकि फरवरी माह में 5, 11, 14, 25 और 28 तारीख को चलेगी।

बीना स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 11 बजे चलेगी जो कि शाम 6.53 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पर आएगी। ट्रेन का प्रयागराज छिवकी स्टेशन रात 2 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन प्रयागराज छिवकी से माह जनवरी में 17 व 29 तारीख को जबकि माह फरवरी में 6, 12, 15 और 26 तारीख को संचालित होगी।

प्रयागराज छिवकी से यह ट्रेन सुबह 3 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान करेगी जो कि महोबा स्टेशन पर सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगी। बीना स्टेशन पर 5 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन पहुंचेगी।

आगंतुकों: 15407452
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025