प्रतिक्रिया | Wednesday, September 18, 2024

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तीन देशों की छह दिनों की यात्रा पर आज होंगे रवाना

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज रविवार को सऊदी अरब, जर्मनी और स्विट्जरलैंड की छह दिनों की यात्रा पर रवाना होंगे। यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा और क्षेत्रीय व वैश्विक चुनौतियों पर विचार साझा करना है।

डाॅ. एस. जयशंकर सबसे पहले रियाद में जीसीसी के विदेश मंत्रियों की बैठक में लेंगे भाग

विदेश मंत्रालय के अनुसार, डॉ. जयशंकर सबसे पहले भारत-खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए दो दिन रियाद रहेंगे। जीसीसी प्रभावशाली समूह है, जिसमें संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत शामिल हैं।

इसके बाद विदेश मंत्री 10 से 11 सितंबर तक दो दिनों की यात्रा पर बर्लिन जाएंगे। तीसरे व अंतिम चरण में वे 12 से 13 सितंबर तक जिनेवा का दौरा करेंगे, जहां वे वैश्विक संगठनों के प्रमुखों व प्रतिनिधियों से मिलेंगे।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 8259136
आखरी अपडेट: 19th Sep 2024