प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्पेन के रक्षा मंत्री से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती पर जोर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज मंगलवार को स्पेन की रक्षा मंत्री मार्गरीटा रोबल्स से मुलाकात की इस दौरान दोनों मंत्रियों द्वारा द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि विदेश मंत्री वर्तमान में स्पेन की यात्रा पर हैं। आज उन्होंने स्पेन के अपने समकक्ष के साथ स्पेन-भारत काउंसिल फाउंडेशन की ओर से आयोजित ‘बदलती दुनिया के लिए रणनीतिक गठबंधन: 21वीं सदी में स्पेन और भारत’ पर आयोजित सत्र में भाग लिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत और स्पेन का सहयोग अशांत दुनिया में बेहद प्रासंगिक है। वैश्विक अर्थव्यवस्था को इसे मजबूती मिलती है और प्रतिभा का प्रशिक्षण और गतिशीलता भी सुनिश्चित होती है। स्पेन यूरोपीय संघ, भू-मध्य सागर और लैटिन अमेरिका के साथ हमारे संबंधों को मजबूत करने में भी भागीदार है। दोनों देशों की सरकारों को इस क्षमता को साकार करने और संबंधों को आगे ले जाने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है।

विदेश मंत्री ने कल अपने समकक्ष जोस मैनुअल अल्बेरेस के साथ चर्चा की थी। इस दौरान व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, शहरी विकास, रेलवे हरित हाइड्रोजन, जलवायु कार्रवाई और नागरिकों के बीच संबंधों सहित द्विपक्षीय साझेदारी पर सार्थक बातचीत की।

आगंतुकों: 18473373
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025