प्रतिक्रिया | Tuesday, April 22, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2025 की तैयारी के लिए फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। फेडरेशन की सहायक महासचिव पायल स्वामी ने बताया कि एफएचआरएआई को योग की इस मुहिम में सरकार का समर्थन करने पर गर्व है और वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अपने कार्यक्रमों को समावेशी और प्रभावशाली बनाने को लेकर उत्‍साहित है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से किए गए देश के कोने- कोने में योग के लाभ पहुंचाने के आह्वान का अनुसरण करते हुए निजी क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक योग गतिविधियों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाना रहा है। एफएचआरएआई ने अपनी प्रारंभिक योजनाओं की घोषणा की है, जिनके तहत उनके सदस्य गर्व के साथ “हरित योग” गतिविधियों में भाग लेंगे। इसके अंतर्गत निम्‍नलिखित गतिविधियाँ सम्मिलित होंगी, जो इस प्रकार है-

22 अप्रैल, 2025 को योग रिट्रीट -आत्मंतन वेलनेस सेंटर, मुलशी, महाराष्ट्र। प्रकृति और स्वयं के साथ गहरा संबंध प्रदान करने वाला शांत सह्याद्रि पहाड़ियों में स्थापित इमर्सिव योग रिट्रीट।

29 अप्रैल, 2025 को कैंपस इवेंट-एफएचआरएआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (एफएचआरएआई -आईएचएम), ग्रेटर नोएडा। आतिथ्‍य क्षेत्र के भावी कर्णधारों को योग और स्थिरता के सिद्धांतों से जोड़ने वाला एक जीवंत कैंपस इवेंट।

17 मई, 2025 को जेडब्‍ल्‍यू मैरियट, बैंगलोर में आयोजन। शहर के बीचों-बीच में एक प्रमुख सभा में योग, संवाद और सामुदायिक कार्रवाई के समृद्ध मिश्रण के माध्यम से शहरी जीवन में वेलनेस का कीर्तिगान।

फेडरेशन ने कहा कि ये आयोजन महज प्रतीकात्मक नहीं हैं, अपितु भारत सरकार के स्वस्थ, हरित और अधिक जागरूक समाज के दृष्टिकोण का समर्थन करने की दिशा में एफएचआरएआई की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। एफएचआरएआई का लक्ष्य इन सहयोगपूर्ण प्रयासों के माध्यम से योग को एक ऐसी जीवनशैली के रूप में प्रचारित करना है, जो भारतीय परंपरा में गहराई से निहित होने के बावजूद, वर्तमान जगत में भी सार्वभौमिक रूप से प्रासंगिक है।

आपको बता दें, हरित योग, आयुष मंत्रालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के लिए समन्वित की जा रही 10 प्रमुख गतिविधियों में से एक है, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के 10 वर्ष पूरे होने के विशेष अवसर का जश्‍न मनाना है। यह परियोजना वेलनेस और पर्यावरण जागरूकता को जोड़ती है और पर्यावरण के संरक्षण के संदेश का प्रचार करने के लिए योग के माध्यम का उपयोग करने का प्रयास करती है।

हरित योग की गतिविधियाँ आम तौर पर योग सत्रों के अतिरिक्‍त होती हैं और इसके तहत प्रतिभागी वृक्षारोपण, समुद्र तट की साफ-सफाई और समुदाय द्वारा संचालित पर्यावरण प्रयासों जैसी पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों में शामिल होंगे। इसमें जलवायु परिवर्तन और संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने वाले शैक्षिक अभियान भी शामिल होंगे, जो टिकाऊ जीवन शैली को प्रोत्साहित करेंगे।

पिछले दो हफ्तों में हरित योग में अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी का उदय हुआ है, और यह दुनिया भर के समुदायों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने वाली इन गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगाी।

आगंतुकों: 24163685
आखरी अपडेट: 22nd Apr 2025