प्रतिक्रिया | Thursday, May 09, 2024

देशभर में लोकतंत्र के महापर्व का आज शुक्रवार को आगाज हो गया है। 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर प्रथम चरण की वोटिंग जारी है। इस दौरान 16 करोड़ 63 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला मतदाता शामिल है।

तीन करोड़ 51 लाख युवा मतदाता डालेंगे वोट

पहले चरण में थर्ड जेंडर के 11371 मतदाता तो वहीं 35 लाख 67 हजार पहली बार वोट देने वाले मतदाता और 20 से 29 वर्ष आयु वर्ग के तीन करोड़ 51 लाख युवा मतदाता भी आज अपने वोट डालने के अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

सुबह 9 बजे तक कहां और कितने प्रतिशत हुई वोटिंग ?

इस बीच प्रथम चरण के मतदान का सुबह 9 बजे तक का आंकड़ा भी सामने आ गया है। बताना चाहेंगे इस वोटिंग के दौरान सुबह 9 बजे तक पश्चिम बंगाल में 15% से अधिक मतदान हुआ।

वहीं गया में 9.30%, नवादा में 6.15%, मध्य प्रदेश में 15%, त्रिपुरा में 14.15% मतदान, मेघालय में 13.30%, यूपी में आठ सीटों पर 12.22% मतदान, छत्तीसगढ़ में 12.02%, राजस्थान में 10.67%, असम में 11.15%, जम्मू कश्मीर में 10.43% मतदान हुआ है।

वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर की गई तमाम कोशिशें

इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर 75 फीसदी से ज्यादा का लक्ष्य रखा गया है। इसे लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा तमाम कोशिशें की गई हैं। ऐसे में वोटिंग के दौरान सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं जिनके बारे में जानना दिलचस्प है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1361223
आखरी अपडेट: 9th May 2024