प्रतिक्रिया | Monday, October 07, 2024

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से तबाही, भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर

नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से तबाही मच गई है। ऐसे में कई भारतीय भी नेपाल में फंसे हुए हैं। इस बीच काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास ने नेपाल में आई बाढ़ और प्राकृतिक आपदा में फंसे अपने नागरिकों के लिए इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दूतावास ने एक प्रेस वक्तव्य जारी करते हुए अपने नागरिकों से तत्काल दूतावास में संपर्क करने की अपील की है।

कई भारतीय पर्यटक रास्ते में ही फंसे
भारतीय दूतावास की तरफ से जारी वक्तव्य में कहा गया है कि नेपाल में आई भीषण प्राकृतिक आपदा में कुछ भारतीय नागरिकों के फंसे होने की जानकारी मिली है। देश के सभी प्रमुख राजमार्गों के बंद होने के कारण कई भारतीय पर्यटक रास्ते में ही फंसे हुए हैं। दूतावास ने कहा है कि बीच रास्ते में फंसे कुछ भारतीय नागरिकों के संपर्क में आने और उन्हें सुरक्षित काठमांडू लाने का प्रयास किया जा रहा है।

फंसे भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी का प्रबंध किया जा रहा
दूतावास ने कहा है कि नेपाल के सुरक्षाकर्मियों और राहत कार्य में जुटे सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय कर प्राकृतिक आपदा में फंसे भारतीय लोगों की सुरक्षित वापसी का प्रबंध किया जा रहा है। दूतावास ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों से उस पर तत्काल संपर्क करने को कहा है।

दूतावास की तरफ से तीन टेलीफोन नंबर जारी किए गए हैं

इमरजेंसी हेल्पलाइन +9779851316807

कंसूलर विभाग – +9779851107021

एएसओ कंसुलर – +9779749833292

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 9174969
आखरी अपडेट: 7th Oct 2024