नवरात्र के पावन अवसर पर, आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत करेगा, जो श्रोताओं को पूरे नवरात्र उत्सव की अवधि में गहन भक्ति अनुभव प्रदान करेगा। इस दौरान दर्शकों को दिव्य प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। वहीं, नवरात्र उत्सव का समापन श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या से सीधे राम जन्मोत्सव पर भव्य लाइव कार्यक्रम के साथ होगा। श्रोता नवरात्र के आध्यात्मिक सार का अनुभव करने और भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में त्योहार मनाने के लिए आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल देख सकते हैं।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, नवरात्र के प्रत्येक दिन के महत्व को याद करने के लिए, चैनल सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेष रूप से तैयार की गई श्रृंखला पेश करने जा रहा है।
शक्ति आराधना
आपको बता दें, शक्ति आराधना का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 40 मिनट तक किया जाएगा। इस समारोह का विशेष आकर्षण अनूप जलोटा, नरिंदर चंचल, जगजीत सिंह, हरिओम शरण, महेंद्र कपूर और अनुराधा पौडवाल जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के गाए नवरात्र भजन होंगे।ये प्रस्तुतियाँ प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रसारित की जाएँगी।
देवी माँ के अनेक स्वरूप का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से होगा
वहीं, भक्तिमय अनुभव को और बढ़ाते हुए, नवरात्र पर प्रेरक कहानियाँ सुनाने वाली अनूठी श्रृंखला देवी माँ के अनेक स्वरूप का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा। चैनल देश भर के विभिन्न शक्ति पीठों पर विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगा, जिससे श्रोताओं को देवी दुर्गा को समर्पित पवित्र स्थलों के बारे में गहन जानकारी मिलेगी।
नवरात्र उत्सव का समापन 6 अप्रैल को रामनवमी के दिन सुबह 11 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजकर 15 मिनट तक अयोध्या से सीधे, भव्य लाइव कार्यक्रम के साथ होगा, जो पूरे देश में दर्शकों के लिए दिव्य उत्सव लेकर आएगा।