प्रतिक्रिया | Thursday, March 13, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

मरीना बीच पर भारतीय वायु सेना के एयर शो के दौरान मची भगदड़, चार लोगों की मौत

मरीना बीच पर बीते रविवार को भारतीय वायु सेना का एयर शो देखने के लिए जुटी लाखों की भीड़ काबू करने में अव्यवस्था के चलते भगदड़ मच गई। नतीजतन चार लोगों की मौत हो गई और करीब 96 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वायु सेना ने 08 अक्टूबर को अपनी 92वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मरीना बीच पर फाइनल रिहर्सल किया। ऐसे में तमिलनाडु सरकार और वायु सेना के अधिकारी इसका व्यापक रूप से प्रचार करने में लगे थे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कार्यक्रम को देखने के लिए आयें। वायु सेना को इस एयर शो रिहर्सल 10 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन एयर शो देखने के लिए 13 लाख से अधिक लोग ट्रेन, मेट्रो, कारों और बसों से कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। जब लोग कार्यक्रम के बाद एक साथ वहां से निकलने लगे। तमाम कोशिशों के बावजूद यातायात अधिकारी भीड़ को नियंत्रित करने में नाकाम रहे।

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई में 21 साल बाद कोई एयर शो हो रहा था। इस कार्यक्रम के लिए काफी प्रचार हुआ था और व्यवस्था भी काफी की गई थी, लेकिन यह व्यवस्थाएं और सुविधाएं ऐन मौके पर अपर्याप्त साबित हुईं। अधिकारियों के मुताबिक एयर शो देखने के लिए लोग सुबह 7 बजे से समुद्र तट पर इकट्ठा होने लगे थे। ऐसे में जब दोपहर एक बजे कार्यक्रम समाप्त हुआ तो सभी के जल्दी निकलने के चक्कर में अराजकता और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक मची भगदड़ में चार लोगों की मौत हुई है, जिनकी पहचान श्रीनिवासन (48), कार्तिकेयन (34), जॉन बाबू (56) और दिनेश के रूप में हुई है। इसके अलावा 96 अन्य लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारतीय वायु सेना ने किया फाइनल रिहर्सल

इस एयर शो में भारतीय वायु सेना के आधुनिक बनने की दिशा में परिवर्तनकारी यात्रा पर प्रकाश डाला गया। इसमें अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों से लेकर परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों तक कई तरह के विमान शामिल थे। मुख्य आकर्षणों में स्वदेशी परियोजनाओं का फ्लाईपास्ट शामिल था। वायु सेना ने तेजस, एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर, लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड और हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 के जरिए आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने की झलक दिखाई।

ग्रैंड फिनाले में सूर्य किरण और सारंग एरोबैटिक टीमों ने अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन थे। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, रक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी तथा राज्य और केंद्र सरकार के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।

आगंतुकों: 20113277
आखरी अपडेट: 13th Mar 2025