प्रतिक्रिया | Friday, December 27, 2024

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

गाजा : इजरायली हवाई हमले में पांच पत्रकारों की मौत

इजरायल ने आज गुरुवार को गाजा पर बड़ा हवाई हमला किया जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी है, जिससे मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इस हमले में पांच पत्रकारों की भी मौत हो गई जो अल-अवदा अस्पताल की रिपोर्टिंग के लिए पहुंचे थे। इजरायली हमले में अस्पताल के आसपास खड़ी गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया जिनमें पत्रकार भी मौजूद थे।

स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक सभी मृतक पत्रकार अल-कुद्स अल-यूम टीवी चैनल से जुड़े थे। वे एक गाड़ी में बैठकर रिपोर्टिंग कर रहे थे तभी उन पर हमला हुआ। अब तक इजरायल की ओर से इस हमले को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

पिछले हवाई हमले में भी हुए थे बड़े नुकसान

इससे पहले 23 दिसंबर को हुए हमलों में कम से कम 23 फिलिस्तीनी मारे गए थे। डब्ल्यूएएफए समाचार एजेंसी के मुताबिक, मूसा बिन नुसायर स्कूल पर बमबारी में तीन बच्चों और दो महिलाओं सहित 9 लोगों की जान गई थी। इसके अलावा, गाजा शहर में एक वाहन पर बमबारी से 4 और लोग मारे गए थे।

इसी दिन जबालिया शहर में हुए एक अन्य हमले में 4 बच्चों सहित 5 नागरिकों की मौत हो गई थी। वहीं, दक्षिणी गाजा में खान यूनिस के पास अपार्टमेंट पर हुए हमले में 2 लोगों की जान गई थी। गाजा में लगातार हो रहे इन हमलों से हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। बुधवार को गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 45,361 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 107,803 अन्य घायल हुए हैं।

आगंतुकों: 13650114
आखरी अपडेट: 27th Dec 2024