प्रतिक्रिया | Saturday, July 27, 2024

आम चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया: निर्वाचन आयोग

भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के दो प्रेस नोट दिनांक 07 मई 2024 और प्रेस नोट दिनांक 08 मई 2024 की निरंतरता में, चल रहे आम चुनाव 2024 में 93 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चरण-3 में 65.68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। चरण-3 के लिए पुरुषों द्वारा 66.89 प्रतिशत, महिलाओं द्वारा 64.41 प्रतिशत, थर्ड जेंडर द्वारा 25.2 प्रतिशत मतदान किया गया। निर्वाचन आयोग द्वारा यह जानकारी शनिवार को दी गई।

आयोग के अनुसार चरण-3 में बिहार के दो मतदान केंद्रों और मध्य प्रदेश के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान भी संपन्न हो गया है। वोटर टर्नआउट ऐप पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (पीसी) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (एसी) के अनुसार आंकड़े भी उपलब्ध हैं।

तीसरे चरण में असम में 85.45 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 71.98 फीसदी, बिहार में 59.15 फीसदी, गुजरात में 60.13 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 77.53 फीसदी, यूपी में 57.55 फीसदी, कर्नाटक में 71.84 फीसदी और मध्य प्रदेश में 66.75 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार (13 मई) को आंध्र प्रदेश की 25, उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्‍यप्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड की चार, ओडिशा की चार और जम्मू-कश्‍मीर की एक सीट पर चुनाव होना है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 5522462
आखरी अपडेट: 26th Jul 2024