प्रतिक्रिया | Friday, March 14, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

5 करोड़ दो वर्ना हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी- सलमान खान को फिर धमकी

फिल्म अभिनेता सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई ट्रैफिक पुलिस के एक व्हाट्सएप नंबर पर मिली इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया है कि 5 करोड़ रुपये दो वर्ना सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से बदतर होगी। मुंबई पुलिस ने इस व्हाट्सएप मैसेज की छानबीन शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर एक धमकी भरा संदेश मिला है। मैसेज भेजने वाले ने कथित तौर पर धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो “सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।” मैसेज में कहा गया है कि “इसे हल्के में न लें, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी।” इस धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

वहीं दूसरी ओर बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान पूरी तरह से टूट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान को नींद नहीं आ रही है और उन्होंने खाना पीना भी छोड़ दिया है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने कहा कि सलमान के साथ करीबी दोस्ती और दाउद के साथ रिश्तों की वजह से ही बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने सलमान खान के सभी दोस्तों को साफ साफ चेतावनी दे दी है। लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने साफ कर दिया है कि जो कोई भी सलमान की मदद करेगी वह साफ तौर पर उनके निशाने पर आ जाएगा। (H.S)

 

आगंतुकों: 20156875
आखरी अपडेट: 14th Mar 2025