प्रतिक्रिया | Tuesday, April 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

वाणिज्यिक कोयला खदानों की आज 12वें दौर की नीलामी की होगी शुरुआत 

कोयला मंत्रालय आज गुरुवार को नई दिल्ली में वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी का 12वां चरण शुरू करेगा। प्रस्तावित खदानों में से 13 कोयला खदानों का पूरी तरह से जबकि 12 खदानों का आंशिक रूप से पता लगाया जा चुका है।
 
देश में ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

बताना चाहेंगे यह पहल देश में घरेलू कोयला उत्पादन बढ़ाने, आयात निर्भरता कम करने और दीर्घकालिक ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि होंगे, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

उद्देश्य

इस नीलामी का उद्देश्य घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय निवेशकों को आकर्षित करना है, जिससे ऊर्जा और औद्योगिक विकास में आत्मनिर्भरता के लिए भारत की प्रतिबद्धता को बल मिलेगा।

कुल 25 खदानों की पेशकश 

मंत्रालय के मुताबिक नीलामी के 12वें दौर के तहत कुल 25 कोयला खदानों की पेशकश की जा रही है, जिनमें से सीएमएसपी (कोयला खदान (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2015) के तहत 7 खदानें और एमएमडीआर (खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957) के तहत 18 खदानें शामिल हैं।’’ इनमें से 2 लिग्नाइट खदानें भी शामिल हैं, जो विभिन्न ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में सहायक होंगी। इसके अलावा 13 कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी जा चुकी हैं, जबकि 12 आंशिक रूप से खोजी गई हैं, जिससे तत्काल और भविष्य के विकास दोनों के लिए अवसर मिलेंगे।

इसके अलावा नीलामी के 11वें दौर के दूसरे प्रयास के तहत कोयला मंत्रालय एमएमडीआर अधिनियम के अंतर्गत तीन आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदानों की पेशकश कर रहा है, जिससे निवेशकों को महत्वपूर्ण अवसर मिलेंगे और घरेलू कोयला उत्पादन एवं ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के 12वें चरण से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की बड़ी भागीदारी की उम्मीद है। 

आगंतुकों: 21819417
आखरी अपडेट: 1st Apr 2025