प्रतिक्रिया | Friday, April 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली में ‘आयुष्मान भारत’ को हरी झंडी, कैग रिपोर्ट से होगा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश : मनजिंदर सिंह सिरसा

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक हुई। कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया से खास बातचीत की। इस दौरान सिरसा ने बताया कि दिल्ली सरकार ने ‘आयुष्मान भारत’ योजना को लागू करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। कैग रिपोर्ट को लेकर भी महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 14 कैग रिपोर्ट लंबित थीं, जिनमें से कई रिपोर्टों में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप सामने आए हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा को उद्योग, खाद्य आपूर्ति, वन एवं पर्यावरण और योजना विभाग मिले हैं।

मनजिंदर सिंह सिरसा ने मीडिया ने बताया कि खास तौर पर परफॉर्मेंस आधारित रिपोर्टों में कई गंभीर मुद्दे उठे हैं। इनमें शराब आपूर्ति से जुड़ा मामला भी शामिल है, जिसमें कई अनियमितताएं सामने आ सकती हैं। इसके अलावा, बच्चों से संबंधित कुछ रिपोर्टें भी थीं, जिनमें कई खामियां पाई गई हैं। इन 14 रिपोर्टों को विधानसभा में पेश करने की अनुमति मिल गई है और इन रिपोर्टों को विधानसभा के पटल पर रखा जाएगा।

सिरसा ने उम्मीद जताई कि जब ये रिपोर्टें सार्वजनिक होंगी, तो कई बड़े खुलासे सामने आएंगे, जो आम आदमी पार्टी की सरकार की कार्यशैली और विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे। इन रिपोर्टों के सामने आने से दिल्ली सरकार की पारदर्शिता और जवाबदेही को लेकर नई दिशा मिल सकती है, और इन मुद्दों पर गंभीर विचार-विमर्श हो सकता है।

वहीं, सीएम रेखा गुप्ता ने कल गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कैबिनेट के फैसलों के बारे में जानकारी दी और उन्होंने बताया कि कैबिनेट मीटिंग हुई, उसमें हमने मुख्यतः दो बड़े एजेंडे पर चर्चा करते हुए उन्हें पास किया। दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है। इसके तहत 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार देगी, जो कि जल्द ही लागू किया जाएगा। (इनपुट-आईएएनएस)

 

 

आगंतुकों: 22172870
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025