प्रतिक्रिया | Friday, May 17, 2024

GST कलेक्शन ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहली बार सरकारी खजाने में आए 2.10 लाख करोड़ रुपये

सकल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के मोर्चे पर अच्छी खबर मिली है। दरअसल अप्रैल महीने के जीएसटी के आंकड़े जारी किए गए हैं जिसमें जीएसटी कलेक्शन ने रिकॉर्ड क़ायम किया है। जीएसटी के ज़रिए सरकारी ख़ज़ाने में 2.10 लाख करोड़ रुपये की छप्पर फाड़ कमाई हुई है।

अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन

ग़ौरतलब हो, जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा मासिक जीएसटी कलेक्शन अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये किया गया है। बताना चाहेंगे कि 2 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पहली बार जीएसटी संग्रह में पार किया गया है।

पिछले महीने मार्च में जीएसटी कलेक्शन रहा था 1.87 लाख करोड़ 

इस संबंध में वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि घरेलू लेन-देन तथा आयात में मजबूत वृद्धि से जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ा है। मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल में जीएसटी राजस्व संग्रह 12.4 फीसदी उछलकर 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले महीने मार्च में जीएसटी राजस्व संग्रह 1.87 लाख करोड़ रहा था। वहीं, महीने-दर-महीने आधार पर जीएसटी राजस्व संग्रह में 18 फीसदी की ग्रोथ आई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि जीएसटी संग्रह दो लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक माइलस्टोन को पार कर गया है। 

मंत्रालय के मुताबिक अप्रैल में कुल 2,10,267 करोड़ रुपये के जीएसटी राजस्व संग्रह में केंद्रीय जीएसटी संग्रह (सीजीएसटी) 43,846 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 53,538 करोड़ रुपये रहा। वहीं, एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) 99,623 करोड़ रुपये (माल के आयात पर संग्रह किए गए 37,826 करोड़ रुपये सहित) और सेस 13,260 करोड़ रुपये रहा। सेस में माल के आयात से मिले 1008 करोड़ रुपये शामिल हैं।

12.4 फीसदी की ग्रोथ

जीएसटी 12.4 फीसदी बढ़ा है जबकि शुद्ध जीएसटी संग्रह 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ है। वहीं रिफंड जारी करने की बात करें तो शुद्ध जीएसटी 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है। मंत्रालय के मुताबिक रिफंड के बाद अप्रैल 2024 के लिए नेट जीएसटी रेवेन्यू 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि यानी अप्रैल 2023 की तुलना में 17.1 फीसदी ज्यादा है।

उल्लेखनीय है कि देश में तेज विकास के मद्देनजर जो निवेश आ रहा है, उसका एक रिफ्लेक्शन जीएसटी के यह आंकड़े भी हैं। साल 2024 के पहले ही महीने में भारत ने जीएसटी कलेक्शन में जबरदस्त वृद्धि कर दिखाई। GST कलेक्शन हमें वह ट्रेंड दिखाने में मदद करता है कि हमारी अर्थव्यवस्था किस तरफ़ जा रही है।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 1639801
आखरी अपडेट: 17th May 2024