प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

हमास आज 3 इजरायली बंधकों को करेगा रिहा, बदले में इजरायल छोड़ेगा 369 फिलिस्तीनी कैदी

हमास ने घोषणा की है कि वह शनिवार को तीन इजरायली बंधकों को रिहा करेगा। इसके बदले में इजरायल 369 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। यह कदम गाजा में चल रहे युद्ध को शांत करने और युद्धविराम बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है। हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने बताया कि रिहा किए जाने वाले तीन बंधकों में 29 वर्षीय रूसी नागरिक अलेक्जेंडर (साशा) ट्रोफानोव, 36 वर्षीय इजरायली-अमेरिकी नागरिक सागुई डेकेल-चेन और 46 वर्षीय इजरायली नागरिक यायर हॉर्न शामिल हैं। इजरायल ने पुष्टि की है कि उसे इन बंधकों की सूची मिल गई है जो कतर और मिस्र के मध्यस्थों के जरिए भेजी गई थी।

इजरायल आज जिन 369 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा, उनमें से 333 को गाजा वापस भेजा जाएगा, 10 को वेस्ट बैंक और 1 को पूर्वी यरुशलम में छोड़ा जाएगा। इसके अलावा, आजीवन कारावास की सजा काट रहे 25 कैदियों को या तो गाजा भेजा जाएगा या फिर मिस्र के रास्ते किसी अन्य देश में भेजा जाएगा।

यह रिहाई 19 जनवरी को लागू हुए युद्धविराम समझौते के तहत कैदियों और बंधकों के आदान-प्रदान के छठे दौर का हिस्सा है। हालांकि, तनाव अभी भी बना हुआ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि शनिवार दोपहर तक “सभी बंधकों” को मुक्त नहीं किया गया, तो युद्धविराम रद्द कर दिया जाएगा। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने भी कहा कि यदि कोई समझौता नहीं हुआ तो इजरायल गाजा पर फिर से हमला शुरू कर सकता है।

यह समझौता युद्धविराम को बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है हालांकि पूरी शांति प्रक्रिया का भविष्य अभी भी अनिश्चित बना हुआ है। – आईएएनएस

आगंतुकों: 22076372
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025