प्रतिक्रिया | Wednesday, November 06, 2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव: तीसरे चरण की मतगणना में भाजपा 41, कांग्रेस 34, इनेलो एक, बसपा एक और निर्दलीय चार सीटों पर आगे

निर्वाचन आयोग के अनुसार तीसरे चरण की मतगणना में भाजपा 41, कांग्रेस 34, इनेलो 1, बसपा 1,और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रही है। हरियाणा की चर्चित सीट अटेली से केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव चार चरण की मतगणना के बाद बहुजन समाज पार्टी के अतर सिंह से 6881 वोट से पिछड़ गई हैं, कांग्रेस तीसरे पायदान पर चली गई है, आरती राव पूर्व मुख्यमंत्री राव बीरेंद्र सिंह की पौत्री हैं।

हरियाणा की हॉट सीट उचाना में बड़ा उलटफेर, चौधरी देवीलाल के वंशज और प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तीन चरण की मतगणना के बाद छठे नंबर पर पहुंचे। हरियाणा के लाडवा से भाजपा उम्मीदवार एवं मुख्यमंत्री का चेहरा नायब सिंह सैनी 3070 वोटों से आगे।

हरियाणा में पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की विरासत की जंग में बहन ने भाई को पछाड़ा, तोशाम से भाजपा की श्रुति चौधरी 7979 वोटों से आगे। कांग्रेस उम्मीदवार एवं बीसीसीआई के पूर्व सचिव एवं बंसीलाल के पौत्र अनिरुद्ध चौधरी पिछड़े। हरियाणा के कैथल में दूसरे चरण की मतगणना पूरी, रणदीप सुरजेवाला के बेटेआदित्य सुरजेवाला 920 वोटों से पिछड़े। हरियाणा में जुलाना से छठे चरण की मतगणना में भाजपा के योगेश कुमार आगे। पहलवान विनेश फोगाट पिछड़ीं।

कॉपीराइट © 2024 न्यूज़ ऑन एयर। सर्वाधिकार सुरक्षित
आगंतुकों: 10692085
आखरी अपडेट: 6th Nov 2024