प्रतिक्रिया | Monday, April 21, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली में स्वास्थ्य जोखिम बढ़ा, AQI 350 के पार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में आज रविवार को धुंध की एक पतली परत छाई रही, और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक आज सुबह 7 बजे दिल्ली में AQI 364 दर्ज किया गया। कई इलाकों में AQI का स्तर 350 से अधिक रहा, जिससे निवासियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य संकट पैदा हो गई है। न्यू मोती बाग में AQI 352, आरके पुरम में 380, विवेक विहार में 388, द्वारका सेक्टर 8 में 385 और लोधी रोड में 330 दर्ज किया गया, जो सभी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं। दूसरी ओर, नेहरू नगर और आनंद विहार में ‘गंभीर’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता पाई गई, जिनका AQI क्रमशः 431 और 427 रहा।

देश की राजधानी दिल्ली में 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग की होगी तैनाती

बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने घोषणा की कि राजधानी में 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन की तैनाती की जाएगी। ये गन तीन शिफ्टों में काम करेंगी, और सभी विधानसभा क्षेत्रों में पानी का छिड़काव कर धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद करेंगी।

राय ने जोर देकर कहा कि दिल्ली सरकार धूल, वाहनों और बायोमास जलाने से होने वाले प्रदूषण की सक्रिय रूप से गिनरानी कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारी टीमें जमीन पर इन तीन मुद्दों को लक्षित करके लगातार काम कर रही हैं।” वहीं मुंबई में भी मरीन ड्राइव के पास धुंध की मोटी परत देखी गई, जहां AQI 208 था, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है।

आगंतुकों: 23962984
आखरी अपडेट: 21st Apr 2025