प्रतिक्रिया | Wednesday, January 01, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली में रहने वाले बुजुर्गों को केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू करने की मांग पर सुनवाई करते हुए दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस मनमोहन की अध्यक्षता वाली बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर को करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने दिल्ली में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराजगी जताई

गौरतलब हो, हाई कोर्ट ने 27 नवंबर को दिल्ली में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली के हेल्थ सिस्टम को अपर्याप्त बताया था। कोर्ट ने कहा था कि अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी है और जो उपकरण हैं वे भी काम नहीं कर रहे हैं। जरूरतमंद रोगियों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा भी पर्याप्त नहीं है। सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के वकील ने कहा था कि उन्हें याचिका की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है। तब कोर्ट ने याचिकाकर्ता और नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज को दिल्ली सरकार के वकील को याचिका की प्रति उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।

याचिका में आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू कराने का निर्देश देने की मांग

दरअसल यह याचिका दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, सांसद रामबीर सिंह विधूड़ी, सांसद बांसुरी स्वराज, सांसद मनोज तिवारी, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत दिल्ली के अन्य सांसदों ने दायर की है। याचिका में केन्द्र सरकार की ओर से 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों के लिए पांच लाख तक का फ्री इलाज कराने वाली आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू कराने का निर्देश देने की मांग की गई है।

केंद्र सरकार की इस स्वास्थ्य योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया

याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार की इस स्वास्थ्य योजना को दिल्ली सरकार ने लागू नहीं किया है। याचिका में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल निजी हितों के लिए केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं होने दे रहे हैं। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए। केवल दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है, जहां लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। दिल्ली सरकार 2021 में आयुष्मान योजना लागू करने पर सहमत थी, लेकिन बाद में इससे इनकार कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में योजना न लागू होने पर चिंता जताई थी

ज्ञात हो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 29 अक्टूबर को आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए बुजुर्गों को भी इसमें शामिल करने की घोषणा की थी, लेकिन केंद्र की ये योजना दिल्ली में लागू नहीं होने पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताई थी।

आगंतुकों: 13864339
आखरी अपडेट: 1st Jan 2025