प्रतिक्रिया | Wednesday, February 05, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात, नए यूरिया संयंत्र की मंजूरी के लिए जताया आभार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। नामरूप में यूरिया संयंत्र को मंजूरी देने के लिए असम के लोगों की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार व्यक्त किया और केंद्र सरकार के फैसले को राज्य के लिए गेम-चेंजर बताया।

एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन पर हुई चर्चा

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन पर भी चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से प्राप्त बहुमूल्य मार्गदर्शन की सराहना की तथा निवेश और बुनियादी ढांचा शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले आयोजित होने वाले मेगा झुमुर प्रदर्शन पर भी चर्चा की।

पीएम मोदी 25 फरवरी को मुख्य अतिथि के रूप में एडवांटेज असम 2.0 में हिस्सा लेंगे और गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में मेगा झुमुर नृत्य प्रदर्शन में भी भाग लेंगे।

मुख्यमंत्री सरमा ने एक्स पर लिखा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री सरमा ने लिखा, “आज पीएम मोदी से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी। असम के लोगों की ओर से मैंने नामरूप में यूरिया प्लांट को मंजूरी देने के सरकार के फैसले के लिए आभार व्यक्त किया, जो राज्य की विकास यात्रा में एक बड़ा बदलाव होगा। आगामी एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी से बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।”

केंद्रीय मंत्रियों से भी की मुलाकात

सीएम सरमा ने कल सोमवार को केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री सरमा ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को आगामी 25-26 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के दौरान ‘विकसित असम में आई-वेज की भूमिका’ पर एक सत्र की अध्यक्षता करने के लिए आमंत्रित किया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस मेगा इवेंट में सत्र की अध्यक्षता करने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि वह एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन ‘विकासशील असम में आई-वेज’ की भूमिका पर एक सत्र की अध्यक्षता करेंगे।

मुख्यमंत्री सरमा ने संसद भवन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और उन्हें बेहतरीन बजट पेश करने के लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री सरमा ने आगे केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के बारे में चर्चा की।

मुख्यमंत्री सरमा ने केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। उन्होंने एडवांटेज असम 2.0 शिखर सम्मेलन के लिए इन नेताओं को आमंत्रित किया। (इनपुट-आईएएनएस)

 

आगंतुकों: 16737222
आखरी अपडेट: 5th Feb 2025