प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश के दौरे पर, कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान अमित शाह आज रविवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के 20वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर वे लगभग 220 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अमित शाह तीन प्रमुख परिसरों का उद्घाटन करेंगे। इनमें आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं बटालियन का कैंपस और बिहार के सुपौल में क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) शामिल हैं। ये परियोजनाएं देश में आपदा प्रबंधन के ढांचे को मजबूत बनाएंगी और आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करेंगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जीरो कैजुअल्टी के लक्ष्य पर काम रहा है जो कि आपदाओं के दौरान जान-माल के नुकसान को पूरी तरह से रोकने पर केंद्रित है। एनआईडीएम और एनडीआरएफ इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। एनआईडीएम प्रशिक्षण, शोध और नीति निर्माण में काम करता है, जबकि एनडीआरएफ आपदा के समय राहत और बचाव कार्यों में सबसे आगे रहता है।

इसके अलावा अमित शाह हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एनपीए) में 27 करोड़ रुपये की लागत की एक अत्याधुनिक ‘इंटीग्रेटेड इनडोर शूटिंग रेंज’ की आधारशिला भी रखेंगे। यह 50 मीटर लंबी रेंज होगी, जिसमें 10 लेन होंगी जहां एक साथ 10 लोग फायरिंग का अभ्यास कर सकेंगे। यह पूरी तरह स्वचालित होगी और इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह आंध्र प्रदेश के तिरुपति में राज्य सरकार के क्षेत्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन भी करेंगे। यह नई सुविधा राज्य में फॉरेंसिक जांच को मजबूत बनाएगी। एनडीआरएफ की 10वीं बटालियन ने अब तक 800 से अधिक आपदा प्रबंधन अभियानों में हिस्सा लिया है, जिसमें 15,000 से अधिक लोगों की जान बचाई गई है और 1 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। वहीं एनआईडीएम का दक्षिणी परिसर, जो आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 के तहत बनाया गया था मई 2023 से कार्यरत है। इसने अब तक 44 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए हैं जिसमें 2,130 से अधिक लोगों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया है।-(PIB)

आगंतुकों: 22151597
आखरी अपडेट: 4th Apr 2025