प्रतिक्रिया | Thursday, February 06, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

27/01/25 | 10:33 am

printer

महाकुंभ में ‘जन औषधि केंद्र’ से रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु हो रहे हैं लाभान्वित, पीएम मोदी का जताया आभार

  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। यहां पर श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुए जन औषधि केंद्र बनाए गए हैं जिनमें श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर दवाइयां दी जा रही हैं। इन केंद्रों से रोजाना सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा कुंभ क्षेत्र में पांच जन औषधि केंद्र खोले गए हैं। एक केंद्र कलाग्राम के पीछे नमामि गंगे शिविर में स्थित है। अन्य चार सेक्टर-7 गंगा घाट, सेक्टर-23 अरैल घाट, सेक्टर-14 पीपा पुल, और सेक्टर-4 पर स्थित है। जन औषधि केंद्र सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक संचालित होते हैं।

जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा प्राप्‍त कर श्रद्धालु हो रहे हैं लाभान्वित 

जन औषधि केंद्र से सस्ती दवा प्राप्‍त करने वाले श्रद्धालु दिनेश तिवारी ने बताया कि पीएम मोदी ने बहुत अच्छा कार्य किया है कि यहां पर जन औषधि केंद्र शुरू कराया गया है। मेरे पैर में दर्द था, सस्ते दाम में दवाइयां मिली हैं। 10 रुपये में दवाइयां मिली हैं। काफी आराम मिला है। मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, गरीबों को आवास, शौचालय, बिजली-पानी की सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

श्रद्धालु पीएम माेदी की सराहना कर रहे हैं

झांसी से आए सोनू चौहान ने कहा कि पीएम मोदी ने अच्छा काम किया है। यहां सस्ती दवा मिल रही हैं। इस केंद्र से काफी लाभ हो रहा है। जुगल किशोर मिश्रा ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में जन औषधि केंद्र खोलना काफी अच्छा है। बहुत दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, यहां पर दवा की सुविधा तो होती नहीं है। लेकिन, जन औषधि केंद्र के होने से दवा मिल रही हैं।

जन औषधि केंद्र के संचालक पुरुषोत्तम त्रिपाठी ने कहा कि इस केंद्र से श्रद्धालुओं को काफी लाभ हो रहा है और जिस उद्देश्य के तहत इसे यहां पर खोला गया था, वह पूरा हो रहा है। रोजाना दो-तीन हजार श्रद्धालु दवा लेने के लिए आते हैं। इनमें ज्यादातर श्रद्धालु बदन दर्द की दवा मांगते हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाया गया है निःशुल्क नेत्र जांच महाकुंभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से आयोजित भव्य महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, यहां पर नेत्र महाकुंभ नाम का एक शिविर लगाया गया है। यहां पर निःशुल्क आंखों की जांच के साथ श्रद्धालुओं को चश्मा और दवाइयां भी मुफ्त में दी जा रही हैं। अगर किसी को ऑपरेशन की जरूरत है तो वह भी निःशुल्क कराया जा रहा है। यह शिविर नेत्रदान के बारे में जागरूकता को भी बढ़ावा देता है। 

सामाजिक संगठनों के सहयोग से चलाया जा रहा है शिविर 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस), सक्षम फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से यह शिविर प्रतिदिन हजारों लोगों की सेवा कर रहा है। आरएसएस के काशी प्रांत सेवा प्रमुख सत्य विजय सिंह ने बताया कि 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन किया जाता है। यहां पर नेत्र महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इसमें पांच लाख तक निःशुल्क ओपीडी करने का लक्ष्य है। तीन लाख लोगों को निःशुल्क चश्मे और दवा देने का संकल्प लिया गया है। हमारे साथ कुछ संस्थाएं भी जुड़ी हैं। सक्षम के नेतृत्व में यह कार्य हो रहा है। यह संगठन दिव्यागों के क्षेत्र में काम करता है।

40 डॉक्टरों की टीम नेत्र जांच शिविर में अपनी सेवा दे रहे हैं

प्रयागराज संघ उत्तर प्रचार प्रमुख राजेश प्रताप ने बताया कि सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु नेत्र जांच करवाने के लिए यहां पर आ रहे हैं। सभी को बारी-बारी ओपीडी में डॉक्टरों के पास जांच करवाने के लिए भेजा जाता है। हमारे पास 40 डॉक्टरों की टीम है। इसके अलावा मेडिकल से जुड़े 100 लोग हमारे पास हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों की जांच में अगर मरीज को दवा की आवश्यकता होती है तो दवा दी जाती है यदि किसी को चश्मे की जरूरत होती है तो उसे चश्मा दिया जाता है। इसके अलावा किसी मरीज को रेफर किया जाता है तो उसकी आंखों का इलाज निःशुल्क किया जाता है। इसके लिए तीन कार्ड बनाए जाते हैं। एक कार्ड मरीज को दिया जाता है। दूसरा उस अस्पताल को भेजा जाता है जहां पर मरीज का इलाज होना है। तीसरा संस्था के पास होता है।

प्रयागराज के शांति भूषण मिश्रा ने कहा कि नेत्र महाकुंभ में संस्था की ओर से बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है। हरदोई से आए नेमिष पांडे ने कहा कि अच्छी पहल है। इससे सैकड़ों लोगों को लाभ मिल रहा है। (इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 16843932
आखरी अपडेट: 6th Feb 2025