अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है, ऐसे में अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ‘सभी अमेरिकियों’ की नेता बनने की अपनी मंशा जताई है। जॉर्जिया में पत्रकारों से बात करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि वे देख रही हैं कि पुरुष और महिलाएं समान रूप से लोकतंत्र के भविष्य को लेकर अपनी चिंताओं पर बात कर रहे हैं। कमला हैरिस ने कहा कि अमेरिकियों को एक ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो देश का नेतृत्व सकारात्मक सोच के साथ कर सके।
उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प पर लोगों की मौलिक स्वतंत्रता छीनने का आरोप लगाया। जब उनसे चुनाव में महिलाओं के अधिक समर्थन पर सवाल किया गया, तो कमला हैरिस ने जवाब दिया, “ईमानदारी से कहूं तो, मेरे प्रचार कार्यक्रमों में मुझे ऐसा नहीं दिखता। उन्होंने कहा पुरुष और महिलाएं बराबरी से लोकतंत्र के भविष्य को लेकर चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं; और वे एक ऐसे राष्ट्रपति चाहते हैं जो सकारात्मकता के साथ नेतृत्व करे।”
उन्होंने कहा “मैं सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति बनने का इरादा रखती हूं। एक महिला का अपने शरीर के बारे में खुद निर्णय लेने का अधिकार साथ ही, अमेरिका में लोगों और परिवारों की आर्थिक जरूरतों को प्राथमिकता देना और हमारी वैश्विक स्थिति को मजबूत बनाए रखना भी है।”
उन्होंने कहा अमेरिका की सीमा को सुरक्षित करना उनकी “सर्वोच्च प्राथमिकता” है। कमला हैरिस ने वादा किया कि अगर वे चुनी गईं, तो वह द्विदलीय सीमा सुरक्षा बिल लाएंगी और उसे कानून में तब्दील करेंगी। उन्होंने आगे कहा इस चुनाव के दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रम्प हैं, जो समस्या को हल करने के बजाय उस पर राजनीति करना पसंद करते हैं। मैं इस समस्या को व्यावहारिक समाधान के साथ ठीक करना चाहती हूं, जो हमारी पहुंच के भीतर है अगर हम इसे हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
एबीसी न्यूज के मुताबिक, कमला हैरिस पहली बार गुरुवार को (स्थानीय समयानुसार) अटलांटा के पास एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ प्रचार करेंगी। इस “गेट-आउट-द-वोट” कॉन्सर्ट में डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए कई बार गाने वाले ब्रूस स्प्रिंगस्टीन भी प्रस्तुति देंगे। हैरिस शनिवार को मिशिगन में पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के साथ भी नजर आएंगी। ओबामा दंपत्ति ने जुलाई में हैरिस का समर्थन किया था और अगस्त में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में भी उनके पक्ष में भाषण दिए थे। गौरतलब है कि 5 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए चुनाव होना है।