प्रतिक्रिया | Thursday, January 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

ICC ने किया स्पष्ट, 2024 से 2027 के बीच भारत-पाक के सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे

आईसीसी ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रमों की घोषणा तो नहीं की है लेकिन यह साफ कर दिया है कि आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान में और एक न्यूट्रल वेन्यू (तटस्थ स्थल) पर खेली जाएगी। भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

2024 से 2027 तक के भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर
आईसीसी ने गुरुवार को बताया कि आईसीसी बोर्ड ने इस बात की मंजूरी दे दी है कि 2024 से 2027 तक मौजूदा अधिकार चक्र के दौरान आईसीसी इवेंट्स में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सभी मैच (जो भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाने हैं) टूर्नामेंट के मेजबान द्वारा प्रस्तावित तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे। यह आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान), आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत) और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका) पर लागू होगा।

महिला टी20 विश्व कप भी भारत के लिए न्यूट्रल वेन्यू पर
इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहां तटस्थ स्थल व्यवस्था लागू होगी। साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2029 से 2031 की अवधि के दौरान आईसीसी की वरिष्ठ महिला प्रतियोगिताओं में से एक की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रमों की घोषणा अभी नहीं
हालांकि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की है। आईसीसी ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैचों का कार्यक्रम आने वाले दिनों में तय किया जाएगा। आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे।

बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था।

आगंतुकों: 15461808
आखरी अपडेट: 22nd Jan 2025