प्रतिक्रिया | Friday, March 14, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

देश की फिल्म इंडस्ट्री के विकास में आईएफएफआई का योगदान महत्वपूर्ण : अश्विनी वैष्णव

गोवा में 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) और फिल्म बाजार के 18वें संस्करण की शुरुआत बुधवार को हुई।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को उद्घाटन समारोह में दुनिया भर से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “मैं आईएफएफआई में दुनिया भर से आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं। भारत में फिल्म इंडस्ट्री के विकास में आईएफएफआई कीमहत्वपूर्ण भूमिका है। हम भारत में इस समय कंटेंट क्रिएटर अर्थव्यवस्था को विकसित करने पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि देश में एक बहुत ही जीवंत क्रिएटर्स इकोनॉमी है, जहां लोग बहुत ही इनोवेटिव कंटेंट लेकर आ रहे हैं। भारत की समृद्ध विरासत, व्यंजन, संस्कृति, भाषा और साहित्य की कुछ खास बातों को कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा बहुत ही दिलचस्प तरीकों से पेश किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के विकास और क्रिएटर्स इकोसिस्टम के विकास के साथ भारत क्रिएटर्स इकोनॉमी के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गोवा में फिल्म बाजार में आए फिल्म निर्माता, प्रोड्यूसर, सेल्स एजेंट आदि को यहां नई साझेदारियां मिलेंगी और नए विचार विकसित होंगे।

उन्होंने कहा, “हम यह भी उम्मीद करते हैं कि आपके द्वारा हमारे साथ साझा किए गए कई विचार आने वाले वर्षों में इंडस्ट्री की दिशा को आकार देने में हमारी मदद करेंगे।

-आईएएनएस

आगंतुकों: 20167530
आखरी अपडेट: 14th Mar 2025