प्रतिक्रिया | Thursday, April 24, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

आईआईटी दिल्ली ने सेमीकंडक्टर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए शुरू की नई पहल

आईआईटी दिल्ली ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च को तेज करने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत संस्थान ने अमेरिका की जानी-मानी टेक कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सेमीकंडक्टर से जुड़ी जटिल समस्याओं का हल ढूंढना है। साथ ही यह पहल शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को मजबूत बनाएगी।

यह योजना आईआईटी दिल्ली के कॉरपोरेट रिलेशन कार्यालय की देखरेख में चल रही है। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व संस्थान के एप्लाइड मैकेनिक्स विभाग के तीन प्रोफेसर- सौविक चक्रवर्ती, ऋत्विक बंद्योपाध्याय, और एमडी रश्दी इब्ने इस्लाम करेंगे। आईआईटी दिल्ली की डीन प्रीति रंजन पांडा ने कहा कि यह साझेदारी रिसर्च और इनोवेशन को आगे बढ़ाने का एक बड़ा मौका है। इससे सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की कई मुश्किलों का समाधान खोजा जा सकेगा।

माइक्रोन टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र डॉ. गुर्तेज एस. संधू ने बताया कि इस साझेदारी से एडवांस एआई मॉडल और नए रिसर्च फ्रेमवर्क बनाए जाएंगे। यह तकनीक के क्षेत्र में भविष्य की राह बनाएगी। आईआईटी दिल्ली को उम्मीद है कि यह सहयोग सेमीकंडक्टर रिसर्च को नई दिशा देगा और शिक्षा एवं उद्योग मिलकर समाज की असली चुनौतियों का हल निकाल सकेंगे।

आगंतुकों: 24288784
आखरी अपडेट: 23rd Apr 2025