प्रतिक्रिया | Thursday, April 03, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

आईएमडी 13 जनवरी को पहली बार आयोजित करेगा राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) 15 जनवरी को अपनी स्थापना के 150 साल पूरे कर रहा है। इस खास अवसर को मनाने के लिए आईएमडी स्थापना दिवस पर देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस मौके पर आईएमडी 13 जनवरी को अपना पहला राष्ट्रीय मौसम विज्ञान ओलंपियाड आयोजित करेगा। इसके अलावा, 12 जनवरी को रन फॉर मौसम का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्देश्य जलवायु और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। वहीं 14 और 15 जनवरी को दिल्ली के भारत मंडपम में विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे।

आईएमडी के महानिदेशक, डॉ. मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि पिछले 150 सालों में मौसम पूर्वानुमान और तकनीक में बड़ा सुधार हुआ है। 1999 के समय, जब सुपर साइक्लोन आया था, तब केवल 24 घंटे का पूर्वानुमान संभव था। आज, आधुनिक रडार और तकनीकों की मदद से हम 5-7 दिन पहले सटीक पूर्वानुमान दे सकते हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आईएमडी अगले 5 सालों में मौसम पूर्वानुमान की सटीकता में 10-15 प्रतिशत सुधार का लक्ष्य लेकर चल रहा है। साथ ही, साल 2047 तक, विभाग तूफान और अन्य मौसमी बदलावों की चेतावनी 10-15 दिन पहले देने में सक्षम होगा।आईएमडी के इस ऐतिहासिक मौके पर आयोजित कार्यक्रमों का उद्देश्य मौसम और जलवायु विज्ञान को आम जनता के करीब लाना और जागरूकता बढ़ाना है।

आगंतुकों: 22107752
आखरी अपडेट: 3rd Apr 2025