प्रतिक्रिया | Sunday, May 04, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

20/12/23 | 10:58 am

printer

IMF ने भारत को बताया स्टार परफॉर्मर, कहा- ग्लोबल ग्रोथ में 16% से अधिक योगदान का अनुमान

भारत आर्थिक रूप में एक स्टार परफॉर्मर के रूप में उभर रहा है। यह बात अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कही है। केवल इतना ही नहीं, आईएमएफ ने यह भी कहा कि वैश्विक विकास में भारत का योगदान 16 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान है। डिजिटलीकरण और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आर्थिक सुधारों के कारण भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

इस संबंध में पीएम मोदी ने क्या कहा ?

वहीं इस संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीव्र आर्थिक वृद्धि न केवल देश के नागरिकों को मदद दे रही है बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी मददगार है। पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक मीडिया रिपोर्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है जिसमें कहा गया है कि भारत, स्टार परफॉर्मर बनकर उभर रहा है और एक अनुमान के अनुसार भारत, वैश्विक वृद्धि में 16 प्रतिशत से अधिक का योगदान देगा। 

https://x.com/narendramodi/status/1737050844535955947?s=20

दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर 

दरअसल, आईएमएफ ने भारत के साथ अपना वार्षिक अनुच्छेद IV परामर्श जारी किया है, जिसके अनुसार विवेकपूर्ण व्यापक आर्थिक नीतियों के आधार पर भारत इस साल दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की राह पर अग्रसर है। 

आईएमएफ में मिशन चीफ ऑफ इंडिया नाडा चौएरी ने एक साक्षात्कार में कहा है कि दक्षिण एशियाई देश सबसे तेजी से बढ़ते बड़े उभरते बाजारों में से एक है और मौजूदा अनुमानों के अनुसार भारत इस साल वैश्विक विकास में 16 प्रतिशत से अधिक का योगदान दे रहा है।

भारत के पास बड़ी संख्या में युवा, जिनकी क्षमताओं से आगे बढ़ सकता है देश

उन्होंने कहा कि भारत सरकार बुनियादी ढांचे में निवेश करने और विकास के लिए ठोस आधार और आवश्यक लॉजिस्टिक्स विकसित करने पर बहुत जोर दे रही है। नाडा चौएरी ने यह भी कहा कि भारत के पास बड़ी संख्या में युवा और बड़ी होती आबादी है। अगर संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से इनकी क्षमताओं का उपयोग किया जाता है तो वह और मजबूती से आगे बढ़ सकता है।

आईएमएफ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में की सिफारिश

आईएमएफ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में सिफारिश की है कि नीतिगत प्राथमिकताओं में राजकोषीय बफर को फिर से भरने, मूल्य स्थिरता हासिल करने, वित्तीय स्थिरता बनाए रखने और ऋण स्थिरता को बनाए रखते हुए व्यापक संरचनात्मक सुधारों के माध्यम से समावेशी विकास में तेजी लाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। 

भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक विकास का एक महत्वपूर्ण चालक

इसमें कहा गया है कि भारत की हालिया मुद्रास्फीति की गतिशीलता अन्य देशों की तरह समान तरीके का पालन नहीं करती है। भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक विकास का एक महत्वपूर्ण चालक बनने के लिए महामारी से मजबूती से उभरी है।

आगंतुकों: 25352250
आखरी अपडेट: 4th May 2025