प्रतिक्रिया | Wednesday, January 15, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

कड़ाके की ठंड में नन्हे बच्चों ने किया कुंभ नगरी में अमृत स्नान, कहा- हमें नहीं लगी बिल्कुल भी सर्दी

पौष पूर्णिमा स्नान के साथ महाकुंभ का आगाज हो चुका है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर अमृत स्नान पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन देश-विदेश से श्रद्धालु कुंभ नगरी पहुंच रहे हैं। रात्रि से ही त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

 बच्चों में दिखा आस्था का अद्भुत रंग

हाड़ कंपाती ठंड के बावजूद श्रद्धालु अपनी आस्था के चलते गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर बच्चों में आस्था का अद्भुत रंग देखने को मिल रहा है। कई छोटे-छोटे बच्चे ठंड में भी कई किलोमीटर चलकर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। बच्चों का कहना है कि गंगा मां की आस्था से हमें ठंड नहीं लग रही है। हम कई किलोमीटर चलकर भी आ रहे हैं, लेकिन हमें थकान नहीं महसूस हो रही।”

गंगा स्‍नान करने पर अद्भुत अनुभूति हुई

इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का जो दृश्य देखने को मिल रहा है, वह बहुत ही प्रेरणादायक है। इस दौरान एक बच्ची दीया शर्मा ने बताया कि हम नागपुर से आए हैं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे बहुत खुशी मिल रही है। स्टेशन से उतरने के बाद हम सभी लोग आठ नौ किलोमीटर पैदल चले और इसके बाद हमने गंगा जी के दर्शन किए। वैसे तो बहुत ठंड है। लेकिन, हमें गंगा स्नान करके बहुत अच्छा लगा। हमें बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी।

मां गंगा की कृपा से मुझे थोड़ी भी ठंड नहीं लगी 

एक अन्य बच्ची ट्विंकल ने बातचीत में बताया कि मैं नागपुर से आई हूं। मैंने गंगा स्नान किया। वैसे तो बहुत ठंड है। लेकिन, मुझे ठंड बिल्कुल भी नहीं लगी। यह भगवान की कृपा है। वहीं, एक अन्य बच्चे हर्ष गौतम ने बताया कि मैं मीरापुर से आया हूं और पैदल आया हूं। मुझे बिल्कुल भी थकान नहीं हुई। मैंने स्नान किया। मुझे बिल्कुल भी ठंड नहीं लगी।( इनपुट-आईएएनएस)

आगंतुकों: 14850076
आखरी अपडेट: 15th Jan 2025