प्रतिक्रिया | Sunday, February 23, 2025

  • Twitter
  • Facebook
  • YouTube
  • Instagram

नई शिक्षा नीति के तहत ब्रिटानिका की डिजिटल लर्निंग पहल, कौशल-आधारित शिक्षा पर बल

देश की नई शिक्षा नीति के तहत कई तरह की पहल की जा रही है, जिनका मकसद स्कूली और विश्वविद्यालयी शिक्षा को व्यवहारिक और पेशेवर बनाना है। ब्रिटानिका एजुकेशन ने ऐसी ही एक पहल की है। उसने भारत में अपनी गतिविधियों की शुरुआत की है। इस अवसर पर डिजिटल लर्निंग समाधानों का एक व्यापक रूप प्रस्तुत किया गया, जो भारत की शिक्षा प्रणाली को बदलने की क्षमता रखता है। यह आयोजन नई दिल्ली में हुआ, जिसमें 150 से अधिक शिक्षाविद्, पॉलिसी निर्माता और विशेषज्ञ शामिल हुए। इस पहल का उद्देश्य छात्रों के लिए विश्व-स्तरीय और कौशल-आधारित शिक्षा को सुलभ बनाना है।

स्किल-केंद्रित शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

ब्रिटानिका ने भारतीय स्कूलों, शिक्षकों और कक्षा किंडरगार्डन से 12 तक के छात्रों के लिए 12 डिजिटल उत्पाद पेश किए। ये समाधान स्किल-केंद्रित शिक्षण को बढ़ावा देते हैं और यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) का मकसद है कि शिक्षा प्रणाली में सुधार करके, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सभी तक पहुंचाया जाए। इस नीति में शिक्षा को ज़्यादा व्यापक और समग्र बनाने पर ज़ोर दिया गया है। इसके तहत, छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किताबों से सीखने के अलावा, कला, संगीत, खेल, कौशल विकास और नैतिक शिक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा। यानी इनका मुख्य फोकस बुनियादी साक्षरता और 21वीं सदी के कौशल पर है।

लॉन्च किए गए समाधान: ब्रिटानिका स्कूल: छात्रों के लिए शिक्षण सामग्री। ब्रिटानिका लाइब्रेरी: डिजिटल स्रोतों का संग्रह। ब्रिटानिका प्रोफेशनल लर्निंग: शिक्षकों के लिए प्रमाणित प्रशिक्षण। ब्रिटानिका कनेक्ट (GCCL): वैश्विक सहयोग के लिए मंच।

मुख्य विशेषताएं: स्थिरता के लिए डिज़ाइन किए गए कार्यक्रम। विश्वसनीय सामग्री। एनईपी 2020 के अनुरूप स्किल-आधारित शिक्षा। डिजिटल और डिस्टेंस शिक्षा को समर्थन। शिक्षकों के लिए प्रमाणित पाठ्यक्रम। अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है।

वक्ताओं के विचार: सैल डी स्पिरिटो, ग्लोबल एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट: “हमारा उद्देश्य शिक्षकों और छात्रों को सशक्त बनाना और सीखने की आदतों को बढ़ावा देना है।” मार्सेलो ज़ेनन, एडिटोरियल डायरेक्टर: “हमारे समाधान एनईपी 2020 के उद्देश्यों को पूरा करते हैं और छात्रों में क्रिटिकल सोच विकसित करते हैं।”

उत्कर्ष मिश्रा, कमर्शियल ऑपरेशंस डायरेक्टर “हम अनुसंधान-केंद्रित और भविष्य के लिए तैयार शिक्षा समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ब्रिटानिका एजुकेशन1768 में स्थापित एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका ज्ञान के विश्वसनीय स्रोत के रूप में पहचाना जाता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर परिवर्तित होने के बाद, ब्रिटानिका अब शोध, क्रिटिकल सोच और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने वाले संसाधन प्रदान करता है। भारत में इस शुरुआत के साथ, ब्रिटानिका एजुकेशन का लक्ष्य नवाचार और वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा देना है।

आगंतुकों: 18513270
आखरी अपडेट: 23rd Feb 2025